लखनऊ - सीतापुर के महोली सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर प्रसूता की मौत के बाद स्वजनों ने खूब हंगामा काटा और कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर करवाई की मांग की। मिली जानकारी के मुताबिक प्रसव के पहले ही इंजेक्शन लगाने तथा दवा खिलाने के बाद प्रसूता को झटके आने लगे और उसकी हालत बिगड़ गई, प्रसूता की हालत बिगड़ने पर नर्स ने उसे जिला अस्पताल ले जाने की सलाह दी। वहींं स्वजनों का आरोप है कि सीएचसी से पहले नर्स ने घर पर रुपये लेकर प्रसूता का इलाज किया था और तीन हजार रुपए में सीएचसी पर प्रसव कराने की बात फाइनल हुई थी। प्रसूता की मौत से नाराज स्वजनों ने अस्पताल प्रशासन की लापरवाही पर हंगामा शुरू कर दिया तथा कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर करवाई की मांग की। फिलहाल पुलिस ने स्वजनों को समझा बुझाकर शव को पीएम हेतु भेज दिया है।
Apr 3, 2024
प्रसूता की मौत पर सी एच सी पर हुआ हंगामा
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment