Apr 19, 2024

बारातियों से खचाखच भरी बस पलटी, पुलिस मौके पर

लखनऊ - इटावा जिले से बारात लेकर औरैया आई बरातियों से भरी बस पलट गई, ईश्वर की कृपा रही कि कोई हताहत नहीं हुआ, बल्कि सभी बराती सुरक्षित बच गए। बताया जा रहा है कि बस में करीब 50 से ज्यादा बराती बैठे थे। बरात लेकर बस अछल्दा थानाक्षेत्र अंतर्गत चिमकुनी पुल के पास पहुंची थी तभी अनियंत्रित होकर पलट गई। बस पलटने की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

No comments: