सफारी कार पर लाल नीली बत्ती लगाने पर किया सीज
बहराइच। टाटा सफारी गाड़ी पर लाल नीली बत्ती व भारत सरकार का लोगो लगाने पर यातायात पुलिस ने वाहन को सीज करते हुए वाहन चालक का शांतिभंग में चालान कर दिया। यातायात पुलिस द्वारा बंजारी मोड़ पर चेकिंग की जा रही थी। तभी एक सफारी वाहन यूपी 32 एफएफ 5987 को यातायात पुलिसकर्मियों ने रोका तो चालक पुलिसकर्मियों को धौस दिखाने लगा। कागजात मांगने पर कोई कागजात भी नहीं दिखा पाया। गाडी पर लाल नीली बत्ती लगी थी तथा हूटर व भारत सरकार का लोगो भी लगा था। जिस पर पुलिस ने कोतवाली देहात में मुअसं.168/24 धारा 419, 420, 506 व 188 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। वाहन को सीज करते हुए चालक के विरूद्ध शांतिभंग के तहत कार्रवाई की गई।
No comments:
Post a Comment