Apr 20, 2024

हाईस्कूल में कामिनी, सत्यम व पीयूष वहीं इण्टरमीडिएट में शिरीष चौधरी रहे जिला टापर

 हाईस्कूल में कामिनी, सत्यम व पीयूष वहीं इण्टरमीडिएट में शिरीष चौधरी रहे जिला टापर

हाईस्कूल का 85.73 व इण्टरमीडिएट का 80.35 प्रतिशत रहा परीक्षा परिणाम

बहराइच। माध्यमिक शिक्षा परिषद का बहुप्रतीक्षित परीक्षा परिणाम शनिवार को जारी किया गया। परिणाम को लेकर छात्र-छात्राओं में सुबह से ही उत्साह बना रहा। हाईस्कूल में तीन छात्रों ने संयुक्त रूप से टाप किया। जबकि इण्टरमीडिएट में एक छात्र जिले में सर्वोच्च स्थान पर रहा। हाईस्कूल के परिणाम में बाल शिक्षा निकेतन की छात्रा कामिनी सिंह, एपीकेआईसी चिरैया टाड के छात्र. सत्यम गुप्ता व त्रिभुवनदत्त स्मारक उच्चतर माध्ययमिक विद्यालय शहनवाजपुर बेगमपुर के छात्र पीयूष श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से 96.83 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। हाईस्कूल परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले तीनों छात्र-छात्राओं को प्रदेश में दसवा स्थान प्राप्त हुआ है। वहीं इण्टरमीडिएट के परिणाम में डा.राम मनोहर लोहिया इण्टर कालेज गडवा नौतला के छात्र शिरीष चौधरी ने 96.2 प्रतिशत अंक पाकर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि शांति इण्टर कालेज के छात्र अभय कुमार गुप्ता को दूसरा, शिवा वर्मा को तीसरा, उर्मिला देवी को चौथा व परमवीर सिंह को पाचवा स्थान प्राप्त हुआ। वहीं हाईस्कूल में सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र रोहित कुमार शुक्ला ने 96.5 प्रतिशत अंक पाकर दूसरे स्थान पर रहे। जबकि तीसरे स्थान पर बाल शिक्षा निकेतन की छात्रा सुमेधा सिंह व सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज की छात्रा प्राची सिंह ने 96.33 प्रतिशत अंक पाकर संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया। जिला विद्यालय निरीक्षक नरेन्द्र देव ने बताया कि हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम 85.73 प्रतिशत रहा। जबकि इण्टरमीडिएट का 80.35 प्रतिशत रहा। उन्होंने बताया कि हाईस्कूल में कुल 37,379 हजार छात्र पंजीकृत थे। परीक्षा में 33,924 छात्र सम्मिलित हुए थे। जिसमें से 29083 छात्र उत्तीर्ण हुए। वहीं इण्टरमीडिएट में 27,652 छात्र पंजीकृत थे। जिसमें से 27,135 छात्र परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। सम्मिलित छात्रों में से 21,803 छात्र उत्तीर्ण हुए। उत्तीर्ण छात्रों ने बताया कि आईएएस, इंजीनियर, वैज्ञानिक व डाक्टर बनकर देश व समाज की सेवा करना चाह रहे है। जरवल संवादसूत्र के अनुसार हाईस्कूल परीक्षा में फात्मा गर्ल्स इण्टर कालेज की छात्रा सुम्बुल माज को 563 अंक प्राप्त हुए और उसका प्रतिशत 93.8 रहा।

No comments: