ग्रामीण की पिटाई के बाद हत्याकर शव नहर के करीब फेंका, शरीर पर मिले चोट के निशान
बहराइच -रानीपुर थाना क्षेत्र के कलुवापुर ग्राम पंचायत के पण्डितपुरवा गांव निवासी वकील अहमद (45) की कुट्टी बाजार में साइकिल रिपेयरिंग की दुकान है। प्रतिदिन की तरह रविवार की रात को वह दुकान बंद कर घर के लिए निकला, लेकिन घर नहीं पहुंचा। सोमवार सुबह बलचनपुरवा नहर के किनारे वकील अहमद (45) का शव मिला। मृतक के चेहरे पर ईंट से हमले के निशान थे, उसके दांत भी टूटे हुए थे। लोगों ने इसकी सूचना परिजनों को दी। रोते बिलखते परिजन मौके पर पहुंचे।सूचना पर रानीपुर थाने की पुलिस ने भी मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिवार के लोगों पिटाई के बाद धारदार हथियार से हमला कर हत्या किए जाने की तहरीर दी है। प्रभारी निरीक्षक आरती वर्मा ने बताया कि जांच शुरू कर दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।निजी दुकान करने पर बढ़ा विवादवकील अहमद पहले दूसरे दुकान पर काम करता था। इसके बाद उसने स्वयं नया दुकान खोल लिया। ग्राहक ग्रामीण के दुकान पर जाने लगे थे। जिसके चलते कुछ लोगों से उसकी रंजिश चल रही थी। परिवार के लोग इसी रंजिश में हत्या की बात कह रहे हैं।
No comments:
Post a Comment