मंदिर जा रही महिला से टप्पेबाजों ने उड़ाए जेवरात
झांसे में लेकर महिला से उतरवा लिए जेवरात, दे दी कागज की पुड़िया
बहराइच। घर से मंदिर जा रही महिला से टप्पेबाजों ने रास्ते में ठगी कर ली और उसके जेवरात उड़ा दिए। महिला जब लौटकर घर वापस पहुंची तो उसे ठगी का एहसास हुआ। जिस पर उसके होश उड़ गए। वह रोने चिल्लाने लगी। पीड़िता ने कोतवाली देहात में घटना की तहरीर दी है। घटना सोमवार प्रातः करीब आठ बजे की है। कोतवाली देहात अन्तर्गत मोहल्ला नवागढ़ी गोण्डा रोड रेलवे क्रासिंग निवासिनी उर्मिला पत्नी मुरलीधर मिश्रा 58 वर्ष सोमवार सुबह अपने घर से मंदिर जा रही थी। तभी चुंगी नाका के निकट उन्हें दो युवक मिले और महिला को अपने झांसे में लेना शुरू कर दिया। युवकों ने महिला से कहा कि माता जी तुम बहुत परेशान हो। हम तुम्हें कुछ उपाय बता रहा हूं। जिससे आपके कष्ट दूर हो जायेगे। महिला युवक के बातों में आकर उनके झांसे में आ गई और उनके कहने पर सोने की अंगूठी, गले की चैन व सोने के टप्स युवकों को दे दिया। युवकों ने झांड फूंक कर कागज की पुड़िया बनाई और महिला को दे दिया और कहा कि तुम्हारे जेवरात इसी पुड़िया में है। घर जाकर पुड़िया खोलना, यदि रास्तें में खोल दिया तो तुम्हारे जेवरात पत्थर के हो जायेगे। महिला उनके विश्वास में आ गई। महिला ने घर पहुंचकर जब कागज की पुड़िया को खोला तो उसमें जेवरात की जगह पत्थर मिला। जिस पर महिला के होश फाख्ता हो गए। उसे ठगी का एहसास हुआ। पीड़िता ने मामले में कोतवाली देहात में तहरीर दी है। घटना के बाद मोहल्ले में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया।
No comments:
Post a Comment