Apr 17, 2024

हाजी रजा मोहम्मद के मामले में गवाह रहे अमित को मार पीटकर किया लहूलुहान



लखनऊ  फतेहपुर में हाजी रजा मोहम्मद के खिलाफ गवाह रहे अमित को गैंगेस्टर सहित अन्य कई गुर्गों ने पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया, दर्ज मुकदमे में गवाही न देने का दबाव बनाने के लिए अमित को सदर कोतवाली अंतर्गत पीलू तले चौराहे के पास जमकर मारा पीटा गया। मामले में गवाह रहे अमित को लंबे समय से धमकी मिल रही थीं हाजी रजा मोहम्मद के विरुद्ध भाजपा नेता फैजान रिजवी द्वारा मुकदमा लिखवाया गया था। मामले में हाजी रजा समेत अन्य गुर्गों पर गैंगस्टर लगा था।




No comments: