Apr 5, 2024

नमो अपहरण कांड के दोषी निकले सराफा लूट के जिम्मेदार,हुई मुठभेड़

 करनैलगंज/गोण्डा - वादी विश्वनाथ शाह गांधीनगर थाना कर्नलगंज, द्वारा दिनांक 05.03.2024 को थाना को0 कर्नलगंज को लिखित सूचना दी कि दिनांक 04.03.2024 को रात्रि लगभग 22:00 बजे अपनी दुकान में हिसाब कर रहे थे तभी अचानक हेलमेट लगाकर 02 अज्ञात बदमाशों द्वारा दुकान में घुसकर 

तमंचे के बल पर दुकान से 10 किलो चांदी, 600 ग्राम सोना, व 1,80,000/- नगदी रुपए डरा धमका कर लूट ले गए । उक्त सूचना पर तत्काल थाना कर्नलगंज व उच्चाधिकारीगण द्वारा स्वाट/सर्विलांस, डाग स्क्वायड, फील्ड यूनिट टीम के साथ मौके पर पहुँचकर घटना स्थल निरीक्षण किया गया । घटना को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल द्वारा शीघ्र सफल अनावरण हेतु एसओजी/सर्विलांस टीम सहित कुल 05 टीमों का गठन किया गया । घटना के सफल अनावरण के क्रम में सभी टीमों द्वारा सी0सी0टी0वी0 फुटेज, अन्य तकनीकी व मैनुअल साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गई । सभी टीमों के अथक मेहनत एवं प्रयासोपरांत घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में संलिप्त कुल 04 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया गया जिसमे से एक बदमाश राघवेंद्र पांडे उर्फ़ राजा पांडे पुलिस मुठभेड़ में आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ हुआ है जिसे उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है । अभियुक्तों के कब्जे से लूट के 220 ग्राम आभूषण (पीली धातु), 22 लाख रूपये नगद (लूट के आभूषण को बेच कर प्राप्त), लूट के पैसों से खरीदी गई XUV कार व APPLE मोबाइल : ( इस प्रकार कुल 48 लाख कीमत की लूट की संपत्ति बरामद ) इसके अतिरिक्त घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, 02 अदद हेलमेट, कपड़े व 04 अदद अवैध तमंचा मय  05 अदद जिन्दा कारतूस, 02 अदद खोखा कारतूस व वादी का बैग, आधार कार्ड, पासबुक व चाभी का गुच्छा बरामद किया गया।

कस्बे के नमो अपहरण कांड में शामिल थे सराफा लूट के गुनहगार

आपको बता दें कि विगत 3वर्ष पहले कस्बे के गाड़ी बाजार के बहुचर्चित नमो अपहरण काण्ड में भी सूरज पाण्डेय और उनके भाईयों का नाम प्रकाश में आया था तथा पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था ।

पूछताछ का विवरण

अभियुक्तगणों से पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि अभियुक्त राघवेन्द्र उर्फ राजा पाण्डेय वादी विश्वनाथ शाह पुत्र हरिद्वार शाह के सर्राफे की दुकान पर कुछ वर्ष पूर्व कई दिनों तक काम किया था तथा वहाँ के दिनचर्या से भलिभाँति परिचित था । राघवेंद्र उर्फ राजा पांडे द्वारा अपने भाई सूरज पांडे तथा सत्येंद्र उर्फ उदय पांडे के साथ उक्त सर्राफ की दुकान पर लूट करने की योजना बनाई गई तथा योजनाबद्ध तरीके से राजा पांडे व उदय पांडे द्वारा घटना के कुछ दिन पूर्व घटना के समय पहनने के लिए दो हेलमेट खरीदे गए तथा सड़क की दुकान से जैकेट तथा लोअर खरीदा गया । सहअभियुक्त फरहान अंसारी से घटना कारित करने हेतु तमंचे खरीदे गए । अभियुक्त राजा पाण्डेय द्वारा वादी की दुकान में पूर्व में काम करने के कारण वहां आने जाने वाली तंग गलियों/रास्तों से भलीभांति परिचित था तथा दिनाकं 04.03.2024 को सोमवार के दिन बाजार बन्दी होने के कारण सुनसान था जिसका लाभ उठाकर राघवेन्द्र उर्फ राजा पांडे द्वारा अपने भाई उदय पांडे के साथ सर्राफा की दुकान में लूट की घटना कारित की गयी थी तथा लूटे गये आभूषणो को सूरज पांडेय द्वारा लखनऊ के अमीनाबाग में बतासे वाली गली में ज्वेलर्स की दुकान पर बेचकर प्राप्त रूपयों से लखनऊ में एप्पल मोबाइल व लखनऊ कार बाजार से सेकंड हैंड XUV कार राघवेन्द्र उर्फ राजा पाण्डेय के नाम पर खरीदी गयी ।  


 घटना के सफल अनावरण व लूट का माल बरामद करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 25,000/- रूपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।


गिरफ्तार अभियुक्तगण

01. राघवेन्द्र पाण्डेय उर्फ राजा पाण्डेय पुत्र राजेन्द्र पाण्डेय निवासी शाहपुर बाजार, थाना परसपुर जनपद गोण्डा।

02. सत्येन्द्र पाण्डेय उर्फ उदय पाण्डेय पुत्र राजेन्द्र पाण्डेय निवासी शाहपुर बाजार, थाना परसपुर जनपद गोण्डा।

03. सूरज पाण्डेय पुत्र राजेन्द्र पाण्डेय निवासी शाहपुर बाजार, थाना परसपुर जनपद गोण्डा।

04. फरहान अंसारी पुत्र इदरीश अंसारी निवासी आवास विकास कालोनी, थाना कोतवाली नगर गोण्डा। 


अनावरित अभियोग

01. मु0अ0सं0-97/24, धारा 392 भादवि थाना को0 करनैलगंज, जनपद गोण्डा। 


पंजीकृत अभियोग

01. मु0अ0सं0-142/24, धारा 307 भादवि 3/25 आर्म्स एक्ट थाना को0 करनैलगंज, जनपद गोण्डा।


बरामदगी

01. 220 ग्राम आभूषण (पीली धातु)

02. 22 लाख रूपये नगद (लूट के आभूषण को बेचकर प्राप्त) बरामद

02. XUV कार UP32GW0077 सेकंड हैंड कार बाजार से (लूट के पैसों से खरीदी गयी) कीमत 08.50 लाख रूपये। 

03. APPLE मोबाइल (लूट के पैसों से खरीदी गयी) कीमत 1.5 लाख रूपये।

      (इस प्रकार कुल 48 लाख कीमत की लूटी हुई संपत्ति बरामद)

04. घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल स्पलेण्डर रंग काला बरामद।

05. घटना में प्रयुक्त 02 अदद हेलमेट, कपड़े, बैग बरामद।

06. 04 अदद अवैध तमंचा मय 05 अदद जिन्दा कारतूस व 02 अदद खोखा कारतूस बरामद। 

05. वादी का बैग, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, चाभी का गुच्छा बरामद।


गिरफ्तार कर्ता टीम

01. प्रभारी निरीक्षक निर्भय नरायण सिंह मय टीम थाना को0 करनैलगंज गोण्डा।

02. प्रभारी एस0ओ0जी0 उ0नि0 सर्वजीत गुप्ता ।

03. प्रभारी सर्विलांस उ0नि0 सुनील सिंह 

04. हे0का0 अमित पाठक सर्विला

05. हे0का0 अरूण कुमार

06. हे0का0 हृदय नरायण दिक्षित

07. हे0का0 रविकुमार

08. हे0का0 रणधीर सिंह

09.  हे0का0 राजू सिंह

10. का0 अंशुमान पाण्डेय 


अपराधिक इतिहास


01. आपराधिक इतिहास राघवेन्द्र पाण्डेय उर्फ राजा पाण्डेय पुत्र राजेन्द्र पाण्डेय

01. मु0अ0स0 237/19 धारा 379, 411 भादवि थाना को0 कर्नलगंज गोण्डा।

02. मु0अ0स0 272/20 धारा 364ए, 120बी, 216  भादवि थाना को0 कर्नलगंज गोण्डा।

03. मु0अ0स0 273/20 धारा 307, 34 भादवि व 3/5/25/27 आर्मस एक्ट थाना को0 कर्नलगंज गोण्डा।


02. आपराधिक इतिहास सत्येन्द्र पाण्डेय उर्फ उदय पाण्डेय पुत्र राजेन्द्र पाण्डेय

01. मु0अ0स0 237/19 धारा 379, 411 भादवि थाना को0 कर्नलगंज गोण्डा।

02. मु0अ0स0 272/20 धारा 364ए, 120बी, 216  भादवि थाना को0 कर्नलगंज गोण्डा।

03. मु0अ0स0 273/20 धारा 307, 34 भादवि व 3/5/25/27 आर्मस एक्ट थाना को0 कर्नलगंज गोण्डा।


03. आपराधिक इतिहास सूरज पाण्डेय पुत्र राजेन्द्र पाण्डेय

01. मु0अ0स0 237/19 धारा 379, 411 भादवि थाना को0 कर्नलगंज गोण्डा।

02. मु0अ0स0 272/20 धारा 364ए, 120बी, 216  भादवि थाना को0 कर्नलगंज गोण्डा।

03. मु0अ0स0 273/20 धारा 307, 34 भादवि व 3/5/25/27 आर्मस एक्ट थाना को0 कर्नलगंज गोण्डा।


04. आपराधिक इतिहास फरहान अंसारी पुत्र इंदरीश अंसारी

01. मु0अ0स0 154/17 धारा 354घ, 504,506 भादवि 7/8 पाक्सो एक्ट थाना कोतवाली नगर गोण्डा।

02. मु0अ0स0 937/19 धारा 147, 148, 149, 323, 504, 506, 307 भादवि थाना कोतवाली नगर गोण्डा।

03. मु0अ0स0 945/19 धारा 147, 148, 149, 307, 427, 504 भादवि थाना कोतवाली नगर गोण्डा।

04. मु0अ0स0 639/19 धारा 147, 323, 342, 504, 506 भादवि थाना कोतवाली नगर गोण्डा।

05. मु0अ0स0 222/20 धारा 327, 504, 506 भादवि थाना कोतवाली नगर गोण्डा।

06. मु0अ0स0 553/20 धारा 3(1) यूपी गैगेस्टर एक्ट थाना कोतवाली नगर गोण्डा।

07. मु0अ0स0 405/20 धारा 323, 327. 504, 506  भादवि थाना कोतवाली नगर गोण्डा।

08. मु0अ0स0 539/20 धारा 323, 327, 504, 506  भादवि व 3(1)द,ध एससी/एसटी एक्ट थाना कोतवाली नगर गोण्डा।

09. मु0अ0स0 586/20 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना कोतवाली नगर गोण्डा।

No comments: