Apr 14, 2024

ईवीएम पृथकीकरण कार्य का डीएम ने लिया जायज़ा

 ईवीएम पृथकीकरण कार्य का डीएम ने लिया जायज़ा

बहराइच । जिलाधिकारी मोनिका रानी ने जिला निर्वाचन कार्यालय बहराइच का निरीक्षण कर कार्यालय परिसर में संचालित इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों के पृथकीकरण कार्य का जायज़ा लेते हुए मौके पर मौजूद उप जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव तथा अधि.अभि. जल निगम/ईवीएम प्रभारी कमला शंकर से आवश्यक जानकारी प्राप्त की। विधानसभावार लगाये पण्डालों का निरीक्षण करते हुए डीएम ने कार्य की प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए कार्मिकों को निर्देश दिया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए पृथकीकरण कार्य को त्रुटिरहित तरीके से पूर्ण करें। उल्लेखनीय है कि शनिवार को राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में डीएम द्वारा जिला सूचना विज्ञान केन्द्र बहराइच में ईवीएम का प्रथम रैण्डमाईज़ेशन किया गया था। 

                         

No comments: