Apr 28, 2024

डा.नारायण दत्त श्रीमाली स्वामी का नेपाल के बांके में हुआ भव्य स्वागत

 डा.नारायण दत्त श्रीमाली स्वामी का नेपाल के बांके में हुआ भव्य स्वागत


रुपईडीहा, बहराइच। सद्गुरुदेव डॉक्टर नारायण दत्त श्रीमाली स्वामी का उप महानगर पालिका नेपालगंज जिला बांके में भव्य स्वागत हुुआ। अध्यात्मिक गुरू अरविन्द श्रीमाली जी का आगमन  जोधपुर राजस्थान सेनेपाल राष्ट्र के शहर नेपालगंज में हुआ। मैजेस्टिक पार्टी पैलेस नेपालगंज में हजारों की तादात में भक्तगण इकट्ठा हुए। शिविर आयोजक कमला बिस्ट व विवेक शुक्ल रहे। संघ सह प्रचारक ने बताया कि पूजा अर्चना और प्रवचन एवं गुरू दीक्षा शक्तिपात दीक्षा आरती करते हुवे शिविर का समापन किया गया। शिविर का उद्देश लुप्त हो रहे वैदिक पूजा पाठ मंत्र तंत्र यंत्र की पद्धति को पुनः समाज के बीच स्थापित करना एवं समाज में उत्पन हो रहे मंत्र तंत्र यंत्र के प्रति भय को दूर करना है। शिविर में नेपालगंज, लखनऊ, लखीमपुर, बहराइच, नेपाल के बुटवल, दांग, महेंद्रनगर, कैलाली काठमांडू के लोग शामिल हुए।

No comments: