ब्लाक अध्यक्ष के नेतृत्व में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने सौंपा ज्ञापन
बहराइच। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ टीम फखरपुर ने ब्लॉक अध्यक्ष मिथिलेश कुमार मिश्र के नेतृत्व में परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को प्रतिकूल प्रविष्टि के विरोध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को संबोधित ज्ञापन खंड शिक्षा अधिकारी फखरपुर को सौंपा गया। जनपद के 1144 परिषदीय विद्यालयों, जिसमें विकास खंड फखरपुर के 93 विद्यालयों में शैक्षिक वर्ष 2023-24 में कम नामांकन के लिए शिक्षकों को जिम्मेदार मानते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक को प्रतिकूल प्रविष्टि के लिए खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ फखरपुर ने उक्त अव्यवहारिक आदेश का विरोध करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को संबोधित ज्ञापन खंड शिक्षा अधिकारी फखरपुर को सौपते हुए इस प्रकार के अव्यवहारिक आदेश को वापस लिए जाने की माँग की है। संघ के बरिष्ठ उपाध्यक्ष शाश्वत कलहँस ने कहा इस प्रकार के आदेश से शिक्षकों का मनोबल कम होता है। महामंत्री उमेश कुमार ने कहा कि नामांकन कम होने के लिए शिक्षक जिम्मेदार नहीं हैं। संगठन मंत्री प्रेम कुमार अवस्थी ने कहा कोरोना काल में बाहर रह रहे अभिभावक भी अपने घरों को वापस आ गए थे और उन्होंने भी अपने बच्चों का परिषदीय विद्यालयों में नामांकन करवा दिया था किंतु कोरोना काल समाप्त होने के बाद सभी पुनः पलायन कर गए जिससे नामांकन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा। इस प्रकार से कम नामांकन के लिए शिक्षकों को दोषी ठहराया जाना उचित नहीं है। ऐसा अव्यवहारिक आदेश वापस लिया जाना चाहिए। ज्ञापन सौंपने वालों में संरक्षक बालकृष्ण मिश्र, कोषाध्यक्ष मनोज गुप्ता, उपाध्यक्ष अवधेश वर्मा, प्रदीप तिवारी, पूजा सिंह, शशांक सिंह, विजय पांडेय, श्रीश श्रीवास्तव, मंत्री जमील अहमद, अनुपम गुप्ता, योगेश कुमार, संदीप राय, मीडिया प्रभारी राघवेंद्र सिंह, संगठन के कर्मठ सिपाही रविन्द्र कुमार मिश्र सहित दर्जनों शिक्षक शिक्षिका मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment