Apr 28, 2024

करनैलगंज: सार्वजनिक भूमि पर लगे पेड़ो को काटकर बेचने की एसडीएम से शिकायत,जांच के आदेश



करनैलगंज/गोण्डा - स्थानीय तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम प्रतापपुर में सार्वजनिक भूमि पर लगे हरे पेड़ों को काटकर बेचने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है, मामले में ग्राम प्रधान की शिकायत पर एसडीएम ने जांच के आदेश दिए हैं। ग्राम प्रधान द्वारा एसडीएम को दिए गए शिकायती पत्र में कहा गया है कि ग्राम प्रतापपुर स्थित पक्की सड़क जो सरकारी स्कूल से दक्षिण तरफ जाती है , उस सड़क के किनारे लगे कीमती पेड़ जैसे गूलर, सेमर, सफेदा, बाबुल, भिलोर, शीशम, आदि पेड़ो को शुभम सिंह पुत्र चरण सिंह निवासी प्रतापपुर थाना कोतवाली करनैलगंज द्वारा चोरी से काटकर बेंचा जा रहा है। ग्राम प्रधान की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम ने मामले की जॉच हेतु राजस्व निरीक्षक को निर्देशित किया है। अब देखना यह है कि मामले में कब और क्या कार्यवाही होती है।

No comments: