Apr 29, 2024

निःशुल्क योग प्रशिक्षण केंद्रो का सामूहिक उद्घाटन

लखनऊ - निःशुल्क योग प्रशिक्षण केंद्रो का सामूहिक उद्घाटन उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान, लखनऊ के द्वारा निदेशक विनय कुमार श्रीवास्तव तथा जितेंद्र कुमार ( I.A.S ) अपर मुख्य सचिव, भाषा एक्स विभाग) के कुशल निर्देशन मे सोमवार को सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश के 71 निःशुल्क योग केंद्रो का उद्घाटन हुआ। जिन केन्द्रो मे लगभग 2800 विद्यार्थी प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। उक्त क्रम मे बाराबंकी जिले के वीणा सुधाकर ओझा महाविद्यालय ,ज्योरी ,मसौली ,बाराबंकी के केंद्राध्यक्ष प्राचार्य डाक्टर बलराम वर्मा एवं महाविद्यालय समन्वयक दिनेश कुमार सिंह की देखरेख मे,योग प्रशिक्षक जनमेजय पार्थ (योग प्रशिक्षक) के द्वारा बाराबकी योग प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया गया । उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान के निदेशक विनय कुमार श्रीवास्तव ने सभी प्रशिक्षको को शुभ कामनाएं प्रदान की। संस्थान के पदाधिकारी तथा इस योजना के सर्वेक्षक श्रीमान महेन्द्र कुमार पाठक ने इस सत्र के शुभारंभ मे सभी प्रशिक्षको को सम्बोधित करते हुए कहा है कि योग विद्या हम सभी को स्वस्थ रखते हुए जीवन शैली को परिवर्तित करने की क्षमता रखती है।इन केंद्रो का उद्देश्य शिक्षा के साथ साथ धनोपार्जन का भी अवसर प्रदान करना है।संस्थान के प्रशिक्षण समन्वयक दिव्य रंजन ने इस कार्यक्रम मे सभी को दिशा-निर्देश देते हुए शकुशल कक्षाये चलाने के लिए निर्देश दिया एवं सभी को शुभ कामनाएं प्रदान की ।कार्यालयीय पत्र व्यवहार व वृत्तविषयक निर्देश शिवम गुप्ता ने दिये।इस अवसर पर संस्थान के पदाधिकारी वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी दिनेश मिश्र,डाक्टर जगदानन्द झा, भगवान सिंह चौहान, प्रशिक्षण समन्वयक धीरज मैथानी, राधा शर्मा, अनिल गौतम नितेश कुमार श्रीवास्तव विरेन्द्र तिवारी पूनम मिश्रा, शान्तनु, ॠषभ पाठक सहित उत्तर प्रदेश के 71 केंद्रो के योग प्रशिक्षक व केन्द्राध्यक्ष,संचालक एवं शिक्षार्थी उपस्थित रहे।

No comments: