गोण्डा–मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय बाल पुस्तक दिवस के अवसर पर जिला पंचायत सभागार में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत जिला विद्यालय निरीक्षक के द्वारा आयोजित युवा मतदाता संवाद कार्यक्रम में आयुक्त देवीपाटन मंडल योगेश्वर राम मिश्र, प्रभारी जिलाधिकारी/ मुख्य विकास अधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राव की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न विद्यालयों से आए हुए युवा मतदाताओं ने अलग-अलग अपने-अपने विचार प्रस्तुत किये। साथ ही उन्होंने कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 के अवसर पर हम सभी लोगों के द्वारा स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत शहर से लेकर गांव तक अन्य सभी मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान करने हेतु प्रेरित करेंगे। इस युवा संवाद कार्यक्रम में शहर के श्री लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय गोंडा (एलबीएस), फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज, सरयू प्रसाद कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज, शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इंटर कॉलेज सहित कई अन्य कई विद्यालयों के छात्र- छात्राओं ने इस युवा मतदाता संवाद कार्यक्रम में प्रतिभा किये। कार्यक्रम के दौरान युवा मतदाता खुशबू, भूमि तथा अन्य लोगों ने कहां की हमें अपने मताधिकार का तो प्रयोग करने के साथ-साथ अपने आसपास के लोगों को भी बढ़-चढ़कर शत प्रतिशत मतदान करने हेतु जागरूक करने की आवश्यकता है, ताकि इस महापर्व में सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करके जनपद के मतदान प्रतिशत को अधिक से अधिक बढ़ा सके।
कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बताया कि स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत हम लोग जनपद में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करके अन्य मतदाताओं को जागरुक करेंगे।मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के संबंध में सभी लोगों ने विभिन्न प्रकार के सुझाव प्रस्तुत किये।
कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राव, मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश, डिप्टी कलेक्टर नेहा मिश्रा, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रेमचंद, डीसी मनरेगा जनार्दन प्रसाद, प्रचार्य एलबीएस पीजी कॉलेज गोंडा प्रोफेसर रवीद्र कुमार पांडेय, प्राचार्य डायट दर्जी कुआं, प्रधानाचार्य टामसन कॉलेज, प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज, प्रधानाचार्य जीजीआईसी, प्रधानाचार्य स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज, सहित सभी संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment