जरवल के प्राथमिक विद्यालय अलीनगर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच हुआ पुरस्कार वितरण
जरवल रोड, (बहराइच) शिक्षा क्षेत्र जरवल के प्राथमिक विद्यालय अलीनगर में वार्षिक परीक्षा में अव्वल आये छात्रों को समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीईओ जरवल अरविन्द बहादुर सिंह व अध्यक्षता ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुनील यादव ने की।इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन के साथ की गयी। गत शैक्षिक सत्र 2023 की सालाना परीक्षा में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले कक्षा पांच के सरफराज, अशरफ, शिखर यादव, कक्षा चार के शिवा मौर्या, सायरा, शिवा, कक्षा तीन से शहनवाज हसन, फलक फातिमा, आदर्श कक्षा दो से गुलशन जहा, मयंक, सरफराज बेग, तथा कक्षा एक से आदित्य कुमार, विकास, दिलावर हुसैन को प्रगति पत्र के साथ स्टेशनरी व उपहार देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम 'पढ़ा-लिखा बबुआ, कलमिये मा जान बा, पर दी गयी प्रस्तुति पर मौजूद अभिभावकों ने तालिया बजाकर उनकी हौसला अफजाई की। इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष आसिफ अली, एआरपी मोहम्मद अहमद, कल्पना मिश्रा, प्रधानाध्यापिका कुसुम यादव, गिरीश यादव, विद्यालय प्रबन्ध समिति अध्यक्ष रामू व समिति अन्य सदस्यों सहित दर्जनों अभिभावक उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment