Apr 1, 2024

अनोखी शादी, गाड़ी या हेलीकाप्टर से नहीं बल्कि ट्रैक्टर से दुल्हन पहुंची ससुराल

 



लखनऊ - शायद ही किसी ने ऐसी शादी देखी या सुनी होगी जब कोई दुल्हन किसी गाड़ी या हेलीकॉप्टर से नहीं बल्कि ट्रैक्टर पर बैठकर अपनी ससुराल पहुंची हो । एक ऐसी ही शादी अमरोहा जिले के फतेहपुर छीतरा गांव में हुई है जहां भाकियू टिकैत गुट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पौत्र की शादी हुई और फिर ट्रैक्टर को बाकायदा सजाकर उसी पर बैठकर दुल्हन की विदाई हुई। यह अनोखी शादी पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।



No comments: