Apr 5, 2024

गांजा सपलाई करते पकड़ा गया AC बस चालक


लखनऊ - कानपुर के रेल बाजार अंतर्गत सीओडी पुल के पास AC बस से गांजा सप्लाई करते ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया है। मामले में पुलिस ने बस चालक के साथ ही गांजा तस्कर को भी पकड़ लिया, सूचना पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा गांजा बरामद किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी सूटकेस में रखकर कानपुर से बाहर ले जाने की फिराक में थे।


No comments: