Apr 21, 2024

सत्यम की कड़ी मेहनत ने दिखाई रंग,91.66% अंक से उत्तीर्ण की परीक्षा


गोण्डा–मेहनत करने वाले छात्रों के लिए संसाधन कोई मायने नहीं रखता। कुछ इसी तरह की स्टोरी है गोण्डा नगर अंतर्गत मोहल्ला साहबगंज के रहने वाले सत्यम विश्वकर्मा पुत्र कोतवाल विश्वकर्मा ने गोण्डा में स्थित टॉमसन इंटर कॉलेज (S. A. S. S. B. S)में पढ़ने आने वाले छात्र सत्यम विश्वकर्मा का,जो पढ़ाई के साथ ही साथ घर के गृहस्थी के कार्यों में भी प्रतिदिन बखूबी सहभागिता निभाता और पढ़ाई में अथक परिश्रम के साथ रोज स्कूल में उपस्थित रहता था। सत्यम विश्वकर्मा ने अपने कठिन मेहनत की बदौलत सारे संसाधनों को नकारते हुए हाईस्कूल 600 में 550 अंक हासिल कर  नगर के अन्य छात्रों को भी कड़ा संदेश दिया है। सत्यम विश्वकर्मा ने अपनी  सफलता का सारा श्रेय अपनी माता सुमन विश्वकर्मा व गुरुजनो को दिया है।सत्यम विश्वकर्मा की इस सफलता पर बहन पूजा विश्वकर्मा व प्रिया विश्वकर्मा व भाई शिवम् विश्वकर्मा, व मामा मोहित विश्वकर्मा (राज विश्वकर्मा ), रोहित विश्वकर्मा, अशोक विश्वकर्मा, पवन विश्वकर्मा सहित अन्य कई लोगों ने शुभकामनाए देकर उत्साह वर्धन किया ।

No comments: