अज्ञात कारणों से लगी आग में 56 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख
फखरपुर, बहराइच। फखरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बुबकापुर में बुधवार दोपहर अज्ञात कारणों से गेहूं के फसल में आग लग जाने से एक दर्जन किसानों की 50 बीघा फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने ट्रैक्टर से जुताई कर किसी तरह आग पर काबू पाया। मौके पर पहुंचे तहसीलदार वशिष्ठ कुमार वर्मा व नायब बृजेश कुमार, एसओ करुणाकर पांडेय, लेखपाल के साथ जली फसल का आकलन किया। गांव निवासी मोहन अवस्थी ने बताया कि गांव निवासी लल्लन, जान मोहमद, सलमा बेगम, उमर, रज्जो, पृथ्वीराज, सय्यद अली, परशुराम, यारू, तीरथ, कमरू, मुकेश श्रीवास्तव, कृपाराम आदि की फसल जलकर खाक हो गई है। मौके पर ग्रामीणों ने किसी तरह खेतो की जुताई कर आग पर काबू पाया। जब तक दमकल पहुंचती तब तक 50 बीघा फसल जलकर राख हो चुकी थी। तहसीलदार वशिष्ठ कुमार वर्मा ने बताया जिन किसानों की फसल जली है उनका आकलन कर मंडी समिति को रिपोर्ट की जायेगी। वहीं तहसील कैसरगंज अन्तर्गत विकास खण्ड फखरपुर के कोठवल कला में आग लगने से गेंहू की छह बीघा फसल जलकर खाक हो गई। ग्रामीणों ने फायर बिग्रेड को फोन किया पर फायर बिग्रेड का नम्बर नहीं मिल सका। जिस पर ग्रामीणों ने किसी तरह कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सूचना पर क्षेत्रीय लेखपाल ने पहुंचकर मौके की जांच कर रिपोट तहसील प्रशासन को भेज दी। आग से बकरअली, देशराज, राजकुमार चौहान, इसराइल, रामराज, घनश्याम की फसल जलकर स्वाहा हो गई।
No comments:
Post a Comment