Breaking








Apr 5, 2024

कर्नलगंज:अवैध खनन और तालाब को लेकर उपजिलाधिकारी सख्त,4लोगो को भेजी नोटिस , मचा हड़कंप


करनैलगंज / गोण्डा -  उपजिलाधिकारी ने क्षेत्र  में हो रहे अवैध खनन और तालाब की पटाई का संज्ञान लेते हुए भू माफियाओं पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। मामले में तहसीलदर को करवाई हेतु निर्देशित किया। बीते 3अप्रैल को एक्स पर मिली सूचना को आधार बनाकर उपजिलाधिकारी ने राजस्व कर्मचारियों को भेजकर मौके की हकीकत का जायजा लिया जिसमे वहां पर अवैध मिट्टी खनन करके सकरौरा में एक तालाब पर मिट्टी की पटाई की जा रही थी । जिसके आधार पर तहसीलदार ने सकरौरा निवासी ,नन्हे, बद्री प्रसाद,कैलाश नाथ और गंगाराम आदि को नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण तलब किया है। उपजिलाधिकारी ने यह भी बताया है कि शहर का पानी निकलने का जहां रास्ता बंद हो रहा है वहीं पानी न रहने वाले जीव जंतुओं के जीवन पर खतरा मंडरा रहा है,इसके साथ साथ उसमे संरक्षित विलुप्त प्राय कछुए का जीवन भी खतरे में है। मामले में कब और कितनी कार्यवाही होगी यह तो आने वाला समय बतायेगा लेकिन एसडीएम की नोटिस से हड़कंप मच गया है।

No comments: