Apr 3, 2024

कर्नलगंज: गांव में अचानक आग लगने से 4 घर जले, पुलिस मौके पर

 




करनैलगंज/गोण्डा - अचानक लगी आग लगने से चार घर जल गए,ग्रामीणों द्वारा बड़ी मशक्कत से किसी तरह आग पर काबू पाया गया। आग लगने की सूचना पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मिली जानकारी के मुताबिक तहसील क्षेत्र के कटरा बाजार थानाक्षेत्र अंतर्गत रामगढ़ डीहा गांव में सत्य नारायन के छप्पर से  अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग की बढ़ती लपटों ने कई घरों को अपने आगाेस में ले लिया। जब तक लोग कुछ एकत्र हुए तब तक वारिश अली सराफत अली,सुरेश,रक्षाराम के घर की गृहस्थी जलकर खाक हो गई। आग लगने से एक बाइक भी जल गई तथा सत्य नारायन का मड़हा जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने बड़ी मशक्क्त से किसी तरह आग पर काबू पाया। वहीं आग लगने की सूचना पर थानाध्यक्ष कटरा बाजार व पहाड़ापुर चौकी प्रभारी भी मौके पर पहुंच गए। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि हारून ने सभी अग्नि पीड़ितो को राहत सामग्री सहित अन्य जरूरी वस्तुएं मुहैया कराई।

No comments: