Apr 3, 2024

3बच्चो की मां को चढ़ा प्यार का बुखार, प्रेमी को भी घर में रखने की जिद, विद्युत पोल पर चढ़ी महिला

 


लखनऊ - गोरखपुर के पिपराईच क्षेत्र से अनोखी खबर आई है जहां 3 बच्चों की मां को चढ़ा प्यार का इस तरह बुखार चढ़ा कि प्रेमी को भी घर में रखने की पति से जिद पर अड़ गई, और पति के इंकार करने पर नाराज होकर प्रेमी के लिये बिजली के खंभे पर चढ़कर ड्रामा शुरु कर दिया। प्रेमी खातिर विद्युत खंभे पर महिला के चढ़ने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस के साथ विद्युत टीम भी  मौके पर पहुंच गई और महिला को समझाकर किसी तरह नीचे उतरवाया।


No comments: