गेहूॅ खरीद के लिए निर्धारित हुआ संशोधित लक्ष्य
जनपद में 188 गेहूं क्रय केन्द्र स्थापित
बहराइच। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि रबी विपणन वर्ष 2024-25 में मूल्य समर्थन योजना अन्तर्गत जनपद में 01 मार्च से प्रारम्भ गेहू खरीद हेतु शासन द्वारा संशोधित 01.81 लाख मी.टन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जबकि पूर्व में 01.36 लाख मी. टन गेहूॅ खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। डीएम ने बताया कि लक्ष्य के निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष क्रय संस्था खाद्य विभाग को 18690, पीसीएफ को 74700, पीसीयू को 42620, यूपीएसएस को 21260, मण्डी समिति, एनसीसीएफ व भा.खा.निगम को 8010-8010 मी.टन लक्ष्य आवंटित किया गया है। डीएम मोनिका रानी ने बताया कि शासन द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य 2275/- प्रति कुन्तल की दर से गेहूॅ खरीद हेतु जनपद की मण्डियों/ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 188 गेहूं क्रय केन्द्र स्थापित किये गये है। उन्होंने बताया कि वर्तमान वर्ष में जिला कृषि अधिकारी बहराइच द्वारा उपलब्ध कराये गये कृषि आंकड़ों के अनुसार जनपद में पर्याप्त मात्रा में गेहूं उत्पादन होने की सम्भावना है। शासन की मंशानुसार कृषकों द्वारा उत्पादित गेहूं बिचौलियों/ व्यापारियों द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम दर पर गेहू खरीद, अवैध रूप से गेहूं के भण्डारण एवं संचरण पर प्रभावी अंकुश के लिए तहसील स्तर पर उप जिलाधिकारियों की अध्यक्षता समिति का गठन किया गया है
No comments:
Post a Comment