Apr 20, 2024

मिस्त्री के लड़के ने लहराया परचम, जिले में 10वाँ स्थान

 


करनैलगंज/गोण्डा - शहर के मुकाबले ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी संसाधनो का अभाव है,लेकिन मेहनतकश के लिए संसाधन कोई मायने नहीं रखता। कुछ इसी तरह की कहानी है हलधरमऊ ब्लाक अंतर्गत खजुहा वैशन पुरवा गांव से संसाधनों के अभाव में पैदल करनैलगंज स्थित पी एस मेमोरियल इण्टर कॉलेज में पढ़ने आने वाले छात्र विमल चौहान का,जो पढ़ाई के साथ ही साथ घर के गृहस्थी के कार्यों में भी प्रतिदिन बखूबी सहभागिता निभाता और पढ़ाई में अथक परिश्रम के साथ रोज स्कूल में उपस्थित रहता था। विमल चौहान ने अपने कठिन मेहनत की बदौलत सारे संसाधनों को नकारते हुए हाईस्‍कूल 600 में 573 अंक हासिल कर ग्रामीण क्षेत्र के अन्य छात्रों को भी कड़ा संदेश दिया है। विमल चौहान के पिता रामदयाल चौहान परसपुर रोड पर मोटर मैकेनिक हैं। विमल चौहान द्वारा सर्वोत्‍तम अंक अर्जित करने पर किश्‍नू सिंह, डॉ वी.पी. सिंंह, बाबू तिवारी, तथा जयनाथ सिंह व स्वजनों सहित अन्य कई लोगों ने शुभकामनाए देकर उत्साह वर्धन किया ।

No comments: