गोण्डा–बीते साल को जनता टेंट हाउस से वादी अमन कुमार शर्मा का किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा वीवो कम्पनी का मोबाइल फोन चोरी कर लिया गया था। वादी की तहरीर पर थाना को0 नगर में सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ था। विवेचना के दौरान प्रकाश में आये आरोपी अभियुक्त नानबाबू मिश्रा को आज दिनांक 22.04.2024 को थाना को0 नगर पुलिस द्वारा साहबगंज पुल के पास से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी का 01 अदद वीवो कम्पनी का मोबाइल फोन बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना को0 नगर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्त
01. नानबाबू पुत्र रामउग्गर मिश्रा नि0 तेलियनपुरवा मौजा बेनीपुर थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा।
पंजीकृत अभियोग
01. मु0अ0सं0-528/2023, धारा 379,411 भादवि थाना को0 नगर जनपद गोण्डा।
बरामदगी
01. 01 अदद मोबाइल फोन।
गिरफ्तार कर्ता टीम
01. उ0नि0 प्रेमानन्द।
02. हे0का0 राहुल मिश्रा।
03. का0 राजेश चौहान
No comments:
Post a Comment