मिली जानकारी के मुताबिक़ संध्या प्रजापति नामक युवती की डेडबॉडी पीएम हेतु आई थी, लेकिन जिम्मेदार कर्मियों द्वारा संध्या की जगह किसी अन्य की डेड बॉडी थमा दी गई इस बात का स्वजनों को तब पता चला जब डेड बॉडी गुलाला घाट पहुंच गई और स्वजनों ने दूसरे की डेडबॉडी अंतिम संस्कार कर दिया। बताया जा रहा है कि दोनों डेड बॉडी एक ही नाम होने से डेडबॉडी बदल गई।
लखनऊ - पोस्टमार्टम के लिए आई डेड बॉडी ही बदल गई,डेड बॉडी बदलने से आहत स्वजनों ने खूब हंगामा किया। स्वजनों के हंगामे के बाद कर्मियों ने डेड बॉडी कब्जे में ले लिया
No comments:
Post a Comment