Mar 29, 2024

मुख़्तार अंसारी का शव ले जाने के लिए बनाया गया बड़ा प्लान


लखनऊ - मुख्तार का शव ले जाने के लिये रूट प्लान तैयार किया गया है,400 किमी की यात्रा में 26 वाहनों का काफिला चलेगा। बांदा से फतेहपुर, कौशांबी होते हुए काफिले का प्रयागराज में प्रवेश होगा। प्लान के मुताबिक कोखराज हंडिया बाईपास से भदोही और भदोही से वाराणसी होते हुए गाजीपुर जाने का रूट तैयार किया गया है। बताया जा रहा है कि एम्बुलेंस के साथ पुलिस-प्रशासन के अधिकारी रहेंगे
तथा परिवार के लोगों की गाड़ियां काफिले के बीच में चलेंगी।

No comments: