राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बहराइच ने पत्र देकर बीएसए से तुगलकी आदेश वापस लेने की मांग
बहराइच, जिले के 1,144 परिषदीय विद्यालयों में गत शैक्षिक सत्र में कम छात्र नामांकन वाले विद्यालयों के प्रधानाध्यापक/इंचार्ज प्रधानाध्यापकों को प्रतिकूल प्रविष्टि का विभाग ने आदेश जारी किया है। आदेश के बाबत जिले के शिक्षक संगठन ने कार्रवाई का पुरजोर विरोध किया है। बीएसए अव्यक्तराम तिवारी द्वारा खण्ड शिक्षा अधिकारियों को जारी विभागीय पत्र में जिले के परिषदीय विद्यालयों में बच्चों के कम नामांकन पर प्रतिकूल प्रविष्टि का अंकन प्रधानाध्यापकों की सर्विस बुक पर करने का आदेश दिया गया है। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बहराइच के जिलाध्यक्ष आनन्द मोहन मिश्र ने विभागीय आदेश को सरासर गलत बताते हुए कहाकि शैक्षिक वर्ष 2022-23 की तुलना में वर्ष 2023-24 में विद्यालयों में छात्र नामांकन कम रहने के पीछे मुख्य वजह प्राथमिक कक्षा 1 मे 6 वर्ष की न्यूनतम आयु पूरी करने वाले बच्चे का ही दाखिला होना है। इससे पहले 2022-23 के सत्र में पांच वर्ष के बालको का दाखिला कर लिया गया था, जिस वजह से 2023-24 में छात्र नामांकन में कमी आनी स्वाभाविक थी। और इसी वजह से आंकड़ों में छात्र नामांकन में कमी दर्ज की गयी। लेकिन इसके लिए विद्यालय का प्रधानाध्यापक या सहायक अध्यापक प्रत्यक्ष या परोक्ष किसी भी रूप में जिम्मेदार नही है। श्री मिश्र ने बताया कि जनपद में किसी भी प्रधानाध्यापक को कम नामांकन होने के कारण यदि विभाग प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करता है, तो शिक्षक संघ इसके खिलाफ जोरदार तरीके से आंदोलन करेगा। इसके अलावा बीएसए कार्यालय में लंबित चयन वेतनमान की पत्रावली अविलंब निस्तारित करने, 31 मार्च 2024 को सेवानिवृत हो रहे शिक्षकों के पेंशन एवं अवशेष देयकों का भुगतान करने, महिला शिक्षक द्वारा बाल्य देखभाल अवकाश में जिस तिथि के लिए अवकाश हेतु आवेदन किया गया है उससे पहले समयानुसार स्वीकृत/अस्वीकृत करने, 69000 बैच के अवशेष शिक्षकों की सत्यापन सूची निर्गत करने आदि मांगपत्र संगठन ने दिया है।
No comments:
Post a Comment