लखनऊ - भारतीय जनता पार्टी में टिकट वितरण को लेकर नाराजगी का दौर जारी है, कुछ इसी तरह की खबर बरेली से आई है, जहां भाजपा को आनन फानन में भाजपा कार्यालय पर जरूरी मीटिंग बुलानी पड़ी तथा बुलाई गई बैठक में एकजुटता दिखाने की पूरी कोशिश की गई। लेकिन नाराजगी का दौर जारी है।बता दें कि बरेली से मौजूदा सांसद और पार्टी के कद्दावर नेता संतोष गंगवार का टिकट काटकर छत्रपाल गंगवार को भाजपा ने पार्टी प्रत्याशी बनाया है,लेकिन आयोजित कार्यक्रम में छत्रपाल के भाषण से पहले संतोष गंगवार बैठक छोड़कर गये। मामले में भाजपा नेता दीप्ति भारद्वाज के ट्वीट से पार्टी में हड़कंप मच गया।
Mar 31, 2024
बरेली में दीप्ति भारद्वाज के ट्वीट से हड़कंप, भाजपा ने बुलाई जरूरी बैठक, टिकट कटने से नाराज हैं संतोष गंगवार
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment