लखनऊ - सीतापुर जिले महोली कोतवाली क्षेत्र स्थित सरोसा के जगन्नाथपुर भूमि विवाद में जेठ और बहू के बीच जमकर मारपीट हुई जिसमें बांका चलने से जेठ बहू घायल हो गए।
मिली जानकारी के मुताबिक जगन्नाथपुर में खेत पर कब्जेदारी को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया जिसमें कहासुनी के बाद मामले ने उग्र रुप ले लिया। विवाद में जेठ द्वारा उल्टा बांके से प्रहार से बहू घायल हुई और जबाबी कार्यवाही में बहू ने जेठ पर किया बांके से प्रहार कर उन्हें घायल कर दिया। मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों का मेडिकल कराकर विधिक कार्यवाही शुरू कर दिया। दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं।
No comments:
Post a Comment