मासिक बैठक में प्रधानाध्यापकों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश
बहराइच/जरवल रोड, ब्लॉक संसाधन केंद्र जरवल रोड के सभागार में परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की समीक्षा बैठक बीईओ अरविंद बहादुर सिंह की अध्यक्षता आहूत की गई जिसमें प्राथमिक, जूनियर व संविलियन विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व इंचार्ज शिक्षकों को लोकसभा चुनाव हेतु पोलिंग बूथ में आवश्यक तैयारियों समेत अन्य विभागीय दिशा निर्देश प्रदान किये गए।
समीक्षा बैठक में बीईओ श्री सिंह के द्वारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, निपुण भारत मिशन सेंटर पोर्टल पर रेड जोन विद्यालयों की स्थिति की समीक्षा, यूडायस पोर्टल पर शत प्रतिशत स्टूडेंट डाटा फीडिंग, समेकित शिक्षा, टाइम एंड मोशन आदेश अनुपालन, शैक्षिक दीक्षा ऐप पर रोल सबरोल मैपिंग, सभी पंजिकाओं का डिजिटाइजेशन, विद्यालयवार अवशेष आधार विहीन छात्रों का आधार बनवाने, अभिभावक शिक्षक बैठक, निपुण रिजल्ट वितरण, टीचर पॉकेट बुक के उपयोग, स्मार्ट क्लास की स्थापना व संचालन, समेत छात्र उपस्थिति आदि विषयों पर बिंदुवार समीक्षा की गयी। इसके अलावा उन्होंने प्रधान शिक्षकों से ब्लॉक को निपुण ब्लॉक बनाने के लिए टीम वर्क की भावना से काम करते हुए आगे बढ़ने की सलाह दी। इस दौरान उन्होंने अपने पिछले कार्यक्षेत्र के अनुभवों को भी साझा किया। बैठक में एआरपी मो० अहमद, रियाज अहमद, कल्पना मिश्र, अब्दुल मोमिन, कार्यालय सहायक पवन कुमार, जयप्रकाश यादव समेत प्रधानाध्यापकगण मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment