Mar 12, 2024

दो इंस्पेक्टर हुए लाइन हाजिर

 दो इंस्पेक्टर हुए लाइन हाजिर

बहराइच ।  पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ल द्वारा एक बार फिर दो निरीक्षकों को थाने की कमान से हटाकर पुलिस लाइन भेज दिया गया है l कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला द्वारा मंगलवार को चार निरीक्षकों को इधर से उधर किया गया। प्रभारी निरीक्षक विशेश्वरगंज पंकज कुमार सिंह को पुलिस लाइन भेज दिया गया । जिन्हें कुछ दिनों पूर्व ही थाने का प्रभार दिया गया था ।वहीं प्रभारी निरीक्षक नानपारा मिथिलेश कुमार राय को भी नानपारा से हटाकर पुलिस लाइन स्थानांतरित किया गया।  लाइन में तैनात निरीक्षकों में से राकेश कुमार सिंह को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नानपारा बनाया गया है। जबकि पुलिस लाइन से ही निरीक्षक नवीन कुमार सिंह को विशेश्वरगंज थाने का प्रभार सोपा गया है।

No comments: