Mar 9, 2024

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का प्राचार्य ने किया शुभारंभ

  

 


करनैलगंज/गोण्डा  शनीवार को सरयू डिग्री कॉलेज के तत्वावधान में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन कंपोजिट विद्यालय सकरौरा ग्रामीण में हुआ । कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.आर. बी. सिंह द्वारा मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया गया । 

शिविर कार्यक्रम में अलका तिवारी, रिंकी जोशी ,खुशी शुक्ला, पलक सिंह आदि छात्राओं के द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, लक्ष्य गीत आदि कार्यक्रम उत्साह पूर्व प्रस्तुत किया गया । इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य ने राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य एवं उद्देश्य को बताते हुए कहा कि "सफलता एक दिन में नहीं मिलती बल्कि लगातार लक्ष्य पर लगे रहने से ही सफलता प्राप्त होती है।"इसके बारे में विस्तार पूर्वक स्वयंसेवकों को बताया । इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक  त्रिपुरारी दुबे ,डॉक्टर शैलेंद्र बहादुर सिंह, अमित सिंह, मार्शल स्टालिन , अमरेश मौर्य, उमेश पाठक, प्रेम कुमार तिवारी  कंपोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापक शैलेंद्र कुमार सहित अन्य अध्यापक, ग्राम प्रधान एवं छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अगले दिन की रूपरेखा कार्यक्रमाधिकारी श्रीमती ममता मिश्रा व विजय कुमार यादव ने बताकर कार्यक्रम का समापन किया।

No comments: