Mar 12, 2024

बीएसएफ जवानों व स्थानीय पुलिस ने संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च कर कराया सुरक्षा का अहसास

 बी एस एफ जवानों व स्थानीय पुलिस ने संयुक्त रूप से  फ्लैग मार्च कर कराया सुरक्षा का अहसास


फखरपुर,(बहराइच)आगामी लोकसभा चुनाव व पर्वो के मद्देनजर पुलिस की तैयारियां जोरों पर हैं।पुलिस अधीक्षक बहराइच वृंदा शुक्ला के निर्देश पर चुनाव के मद्देनजर फखरपुर थाना क्षेत्र में पुलिस और केंद्रीय बल  के जवानो ने  प्रभारी निरीक्षक बिंदेश्वरी यादव के नेतृत्व मे फ्लैग मार्च निकालकर एक दर्जन गांवों का सघन भ्रमण किया गया। संयुक्त बल ने घनी आबादी और संवेदनशील इलाकों से गुजरते हुए असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश दिया कि चुनाव प्रभावित करने का प्रयास किया तो खैर नहीं है। पुलिस ने अर्द्धसैनिक बलों के फ्लैग मार्च कर आगामी लोक सभा चुनावों में निडर होकर आम जनमानस से निष्पक्ष मतदान करने की अपील करते हुए प्रभारी निरीक्षक बिंदेश्वरी यादव व एस आई शैलेन्द्र यादव ने बताया की भड़काऊ पोस्ट वायरल करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी पुलिस ने संवेदनशील इलाकों और संवेदनशील पोलिंग स्टेशनों का अर्द्धसैनिक बल के जवानों के साथ एरिया डोमिनेशन कर फ्लैग मार्च किया जा रहा है। इसी क्रम में अर्द्धसैनिक बलों के साथ फखरपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के गजाधरपुर फखरपुर मदन कोठी वजीरगंज कुंडासर आदि क्षेत्रों में केंद्रीय सैनिक बल केन्द्रीय रिजर्व पुलिस के साथ फ्लैग मार्च किया गया।


No comments: