Mar 6, 2024

पाकिस्तान को गोपनीय सूचना भेजने पर मिली यह सजा

लखनऊ - पाकिस्तान को गोपनीय सूचना भेजने के मामले में चंदौली निवासी राशिद को 6 साल की सजा, मिली है, राशिद पर पाकिस्तान को गोपनीय सूचना भेजने का आरोप है, राशिद पर NIA विशेष कोर्ट द्वारा 6 हजार जुर्माना भी लगाया गया है। आपको बता दें कि विगत दिनों एटीएस के दारोगा रितेश कुमार सिंह द्वारा  राशिद पर मुकदमा दर्ज कराया गया था।

No comments: