गोण्डा - गुरूवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम के दौरान प्रशासन की बड़ी चूक उस वक्त सामने आई जब करनैलगंज विधान सभा क्षेत्र के मौजूदा विधायक अजय सिंह के नाम की जगह पूर्व विधायक कुंवर अजय प्रताप सिंह का नाम लिखा शिलापट्ट (पत्थर) का लोकार्पण करवा दिया गया। यह लोकार्पण स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय गोण्डा का बताया जा रहा है।शिलापट्ट में कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया सांसद गोंडा,बृजभूषण शरण सिंह सांसद कैसरगंज, विनय कुमार द्विवेदी विधायक मेहनौन, प्रतीक भूषण सिंह विधायक सदर गोंडा, रमापति शास्त्री विधायक मनकापुर,बावन सिंह विधायक कटरा बाजार, प्रेमनारायण पाण्डे विधायक तरबगंज, प्रभात कुमार वर्मा विधायक गौरा, अवधेश कुमार सिंह उर्फ मंजू सिंह सदस्य विधानसभा परिषद उ0 प्र0,अजय सिंह विधायक करनैलगंज का नाम गलत हो जाने से आमजन मानस में चर्चा का विषय बना हुआ है।
No comments:
Post a Comment