Mar 6, 2024

कर्नलगंज: सराफा व्यवसाई लूट मामला,फोरेंसिक टीम मौके पर

 



करनैलगंज/गोण्डा सोमवार रात्रि में नगर के सराफा व्यापारी विश्वनाथ शाह की दुकान से लूट मामले में पुलिस की पांच टीमें लगाई गई हैं। मामले में बुधवार को फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की। बता दें कि सोमवार की गुड़ाही बाजार स्थित विश्वनाथ शाह की दुकान से रात्रि में दस बजे बजे सोने चांदी के आभूषण व 1,80,000 रु. नकद बदमासो ने असलहा लगाकर लूट लिया था। घटना के बाद पुलिस हरकत में आई ए एस पी ने ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। वहीं घटना के खुलासे के लिए पुलिस अधीक्षक ने पांच टीमें गठित कर सीघ्र खुलासे का निर्देश दिया। इसी क्रम में बुधवार को फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल पहुंचकर गहराई जॉच पड़ताल की।

No comments: