Mar 24, 2024

होली पर रेलवे टिकट के लिए मारामारी, बड़ा अपडेट आया सामने


लखनऊ - होली पर विभिन्न शहरों से लोगों के घर पहुंचने का सिलसिला जारी है, वहीं यात्रियों में कन्फर्म टिकट को लेकर मारामारी चल रही है। तमाम यात्री तत्काल कोटा और स्पेशल ट्रेनों के सहारे हैं। दिल्ली, मुंबई, पटना व कोलकाता उत्तराखंड,जंबू सहित देश के अन्य स्थानों से लोगों को लखनऊ पहुंचना है लेकिन रेलवे टिकट कन्फर्म न हो पाने से यात्रियों को दिक्कत हो रही है। फिलहाल बीते कई दिनों से लखनऊ आने वालों का क्रम तेजी से जारी है और आज रेलवे स्टेशनों पर और भीड़ बढ़ने की संभावना है। एक जानकारी के मुताबिक़ लखनऊ से वापसी की ट्रेनों में करीब 48 हजार यात्री वेटिंग में चल रहे हैं।

No comments: