Mar 26, 2024

करनैलगंज: फांसी लगाकर युवती ने कर ली जीवन लीला समाप्त



करनैलगंज/गोण्डा - स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में 18 वर्षीय लड़की की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई ,जिससे स्वजनों में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी होने पर स्वजन रजनी को सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पूरा प्रकरण स्थानीय तहसील क्षेत्र के करनैलगंज कोतवाली अंतर्गत चचरी चौकी के पाल्हापुर गांव का है। जहां 18 वर्षीय रजनी पुत्री शंकर की फांसी से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना के बाद स्वजनों में हड़कंप मच गया। अस्पताल कर्मियों के मुताबिक स्वजनों ने मौत का कारण फांसी लगाना बताया गया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस मामले में विधिक कार्यवाही कर रही है। मामला हत्या या आत्महत्या में उलझा हुआ है, वहीं आमजनमानस में भी इस घटना को लेकर तरह - तरह की चर्चाएं हो रही हैं। मामले में प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि पुलिस जांच कर रही है, मौत का कारण पीएम रिपोर्ट आने पर के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।

No comments: