Mar 22, 2024

कर्नलगंज–नगरपालिका में तोड़फोड़,अध्यक्ष प्रतिनिधि से अभद्रता,पुलिस को दी गई तहरीर

 



करनैलगंज/गोण्डा - नगर पालिका परिषद में तोड़ फोड़ के साथ ही कर्मचारियों व अध्यक्ष प्रतिनिधि से अभद्रता का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। नगर पालिका के कर्मचारी शिव कुमार द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर में कहा गया है कि गांधी नगर निवासी सुरेन्द्र सिंह पुत्र रवेल सिंह द्वारा 22.03.2024 को चार अन्य अज्ञात लोगों के साथ नगर पालिका परिषद कार्यालय पहुंचकर सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर आकर डाक रिसीव करने वाले सम्बन्धित कर्मचारी राजकुमार से डाक लेने को कहा उस पर राजकुमार द्वारा कहा गया कि साहब उपलब्ध है, उनको दिखा दीजिए। आरोप है कि इसी बात पर अधिशासी अधिकारी एवं नगर पालिका के कर्मचारियों को गाली देने लगे तथा सरकारी अभिलेख को फाड़ने लगे,रोकने पर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली देने तथा अध्यक्ष कक्ष की ओर पहुँचकर अध्यक्ष प्रतिनिधि रामजीलाल व अन्य कर्मचारियों को भी गाली देने दरवाजा आदि तोड़ने का आरोप लगाया गया है। वहीं सुरेंद्र छाबड़ा द्वारा भी सूचना मांगे जाने पर अभद्रता किए जाने की शिकायत की गई। वहीं मामले में प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि नगर पालिका में सूचना मांगने को लेकर विवाद हुआ है, तहरीर मिली है, जॉच कर कार्यवाही की जा रही है।



No comments: