करनैलगंज /गोण्डा - बुधवार को सरयू डिग्री कॉलेज के तत्वाधान में कंपोजिट विद्यालय ,सकरौरा ग्रामीण में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के पांचवें दिन प्रतिभागियों के द्वारा "मतदाता जागरूकता रैली "निकाली गई। यह रैली सकरौरा ग्रामीण के सुदियापुर,कचनापुर के नेपाल पुरवा, गोड़ियन पुरवा आदि ग्रामों में निकाली गई। प्रतिभागियों के द्वारा उम्र 18 पूरी है ,मतदान देना जरूरी है।
सत्य और ईमान से वोट करो मतदान से, सबसे बड़े दाता हैं भारत के मतदाता हैं, आदि स्लोगनों के माध्यम से लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया गया।।
शिविर के द्वितीय सत्र के बौद्धिक कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण के बारे में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आर. बी. सिंह ने "पर्यावरण संरक्षण पर अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमें भूमि संरक्षण वाली फसलें उगाना चाहिए ,पौधरोपण करना चाहिए, जिससे पर्यावरण से होने वाले नुकसान से बचा जा सके।"इसके अतिरिक्त वरिष्ठ प्राध्यापक त्रिपुरारी दुबे जीने भी पर्यावरण संरक्षण पर अपने विचार व्यक्त कीजिए इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉक्टर शैलेंद्र बहादुर सिंह ,डॉक्टर दीपक श्रीवास्तव,अशोक सिंह,अमित सिंह, जगन्नाथ तिवारी,अमरेश मौर्य, रवि सिंह, यदुनाथ पाण्डेय आदि प्राध्यापकगण उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त आंचल कश्यप अलकमा बानो सबनूर अंसारी, काजल श्रीवास्तव, निशा तिवारी, शालिनी गौतम रिद्धि तिवारी चंद्रप्रकाश दुबे ,खुशी शुक्ला अंशु सिंह नैंसी सिंह सचिन मौर्य शिव वर्मा राम दत्त सौरभ पांडे सूरज मौर्य, रणबीर सिंह आदि प्रतिभागी उपस्थित रहे। कार्यक्रम अधिकारी ममता मिश्रा एवं विजय कुमार यादव द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा बता कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
No comments:
Post a Comment