मतदाता दिवस के उपलक्ष में बहुत ही शानदार तरीके से मनाया गया जागरूकता कार्यक्रम
कैसरगंज बहराइच
मतदाता दिवस के उपलक्ष में एक बहुत ही शानदार तरीके से मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों में जागरूकता पैदा करने का संदेश दिया गया विकासखंड कैसरगंज के ग्राम पंचायत गोडहिया नंबर 3 के मजरा जगन्नाथ महतो पुरवा मे प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया लोगों में यह संदेश दिया गया कि लोग मतदान के प्रति जागरूक हो और एक अच्छे हिंदुस्तान के संविधान का निर्माण करने के लिए अपने सांसद विधायक और मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री चुने । तहसीलदार कैसरगंज अजय कुमार यादव ने अपने संबोधन में कहा कि युवा राष्ट्र के निर्माता है युवा सबसे पहले आगे बढ़-चढ़कर हिस्सा ले हमारे देश का भविष्य युवाओं पर ही निर्भर है,खंड विकास आधिकारी कैसरगंज सत्य प्रकाश पांडे ने बताया कि ग्राम पंचायत के उपस्थित पुरुष और महिलाओं के मतदाताओं से अपील की गई है कि आप लोग अधिक से अधिक संख्या में अपना वोटर लिस्ट में नाम दर्ज करवाकर भारत के एक अच्छे जागरूक मतदाता बने । स्कूल की छात्र-छात्राएं शामिल रही इस कार्यक्रम के मौके पर वन क्षेत्राधिकारी (सीओ) अभिषेक सिंह, ए डी ओ एम आई राजेश कुमार, ग्राम प्रधान गोडहिया नम्बर 3 चंदन ग्राम पंचायत सचिव अंकुर श्रीवास्तव सहित विद्यालय के शिक्षक उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment