Mar 1, 2024

करनैलगंज : रवि गोस्वामी ने अध्यक्ष पद पर कायम रखा दबदबा तो रामपाल ने महामंत्री पद पर हासिल की जीत

 




  करनैलगंज/गोण्डा - शुक्रवार को करनैलगंज ब्लाक सफाई कर्मी संघ का चुनाव सम्पन्न हुआ जिसमें रवि गोस्वामी ने अपना दबदबा कायम रखते हुए चौथी बार अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की,तो वहीं महामंत्री पद के लिए रामपाल गौतम ने अपना परचम लहराया। शुक्रवार को हुए चुनाव में अजय कुमार वर्मा ने कोषाध्यक्ष पद पर जीत हासिल की। इस मौके पर दिनेश कुमार सिंह, पवन कुमार, दिग्विजय सिंह, आशुतोष यादव, बेनीप्रसाद यादव,रामपाल, दिनेश मौर्य, देवमणि शुक्ला, विवेक कुमार मौर्य,संजय जयसवाल, रामकुमार वाल्मीकि शिवमोहन अवस्थी तथा देवशरण सहित अन्य कई कर्मचारी उपस्थित रहे। विजई टीम को उनके सहयोगियों,शुभचिंतिको और सगे संबंधियों द्वारा शुभकामनाएं दी जा रही हैं।

No comments: