होली त्यौहार के अवसर पर तैनात किये गये मजिस्ट्रेट
नगर क्षेत्र को कई सेक्टरों में किया गया विभाजित
प्रत्येक सेक्टर में तैनात रहेगें अधिकारी
तहसील स्तरीय शान्ति समिति की बैठक कराने के दिये गये निर्देश
बहराइच । आसन्न त्यौहारों होलिका दहन एवं होली पर्व के अवसर पर कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने तथा भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए सकुशल एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट मोनिका रानी द्वारा उप जिलाधिकारियों व पुलिस क्षेत्राधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर सर्तकता बरतने के निर्देश दिये गये है। बहराइच नगर क्षेत्र को सेक्टरों में विभाजित कर सेक्टरवार मजिस्ट्रेट तैनात किये गये है। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में खण्ड विकास अधिकारियों को अपने-अपने विकास खण्ड क्षेत्र में मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किया गया है। इसी प्रकार से नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई, जलापूर्ति, प्रकाश व्यवस्था इत्यादि के लिए निकायों के अधिशाषी अधिकारियों व जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिये गये है। त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिसका दूरभाष नम्बर 05252-232815 है जो 23 से 25 मार्च 2024 तक क्रियाशील रहेगा। उन्होनें नगर मजिस्ट्रेट को शहरी क्षेत्रों में, उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने तहसील क्षेत्रों में शान्ति समितियों की बैठक कर त्यौहारो को सकुशल सम्पन्न करायेगें।
No comments:
Post a Comment