करनैलगंज/गोण्डा - जिला अंधता निवारण समिति के तत्वाधान में आज प्राइमरी स्कूल बरवलिया करनैलगंज में स्कूल स्क्रीनिंग कार्यक्रम के अंतर्गत 8 से 14 वर्ष के बच्चों का नेत्र संबंधी सभी बीमारियों की जांच की गई । जांच के दौरान नेत्र दोष पाए गए बच्चों की चश्मे जांच की गई। अन्य बीमारियों के लिए वरिष्ठ डॉक्टरों को दिखाने के लिए सलाह दी गई एवं नेत्र संबंधी आने वाली गंभीर बीमारियों के बारे में बच्चों को सचेत किया गया। उक्त जानकारी करनैलगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के नेत्र परीक्षण अधिकारी ए. के. गोस्वामी ने दी। उन्होंने स्पष्ट बताया कि बच्चों के नेत्र सुरक्षा हेतु ऐसा कोई खेल ना खेलें जिससे उन्हें आंखों में चोट लगे, जैसे नुकीली चीजों से बचाना, आने वाले समय में होली में रंगों से बचाना अनेकों तरीके से सावधानी बताई गई । मोबाइल पर पढ़ने का तरीका बताते हुए मोबाइल में अत्यधिक गेम ना खेलने की सलाह दी।
No comments:
Post a Comment