Mar 10, 2024

कैसरगंज: विधायक सुभाष त्रिपाठी ने ग्रामपंचायत अलहियापुर में अन्नपूर्णा भवन का किया लोकार्पण



ब्लॉक प्रमुख कैसरगंज संदीप सिंह विशेन ने सरकार की योजनाओं का किया बखान




कैसरगंज ब्लॉक के ग्रामपंचायत अलहियापुर में अन्नपूर्णा भवन का हुआ लोकार्पण।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पयागपुर विधायक सुभाष त्रिपाठी व विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख संदीप सिंह विशेन ने भवन का फीता काटकर शिलापट्ट का लोकार्पण किया।मुख्य अतिथि सुभाष त्रिपाठी ने अपने सम्बोधन में बताया कि लोकार्पित किए गए अन्नपूर्णा भवन पर राशन रखा जायेगा और यही से वितरण किया जायेगा। उन्होंने कहा की डबल इंजन की सरकार गरीबों के लिए हमेशा प्रयासरत है बिना भेदभाव किये सरकार सभी को मुफ्त राशन दे रही है। विधायक ने सरकार की योजनाओं का बखान किया। विशिष्ट अथिति संदीप सिंह विशेन ने कहा की  अन्नपूर्णा भवन से लाभ यह भी होगा कि लोगों को यहां से राशन वितरण के साथ ही, जेनरिक दवाएं तथा घरेलू सामान कम दाम में मिलेगा। इन भवनों में जनसुविधा केंद्र की सुविधा भी होगी, जहां से जन्म, मृत्यु, आयु, जाति सहित सभी प्रमाणपत्र एक जगह से बन जाएंगे।ग्राम प्रधान राम सूरत ने सभी अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया।कार्यक्रम का संचालन सी पी सिंह ने किया। इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी सत्य प्रकाश पाण्डेय, सप्लाई इंस्पेक्टर अमरजीत वर्मा एपीओ आलोक मिश्रा तकनीकी सहायक अविनाश श्रीवास्तव, ग्राम पंचायत सचिव  राकेश वर्मा, ग्राम प्रधान रामसूरत प्रधान वेद प्रकाश सिंह, रियाज अहमद,अनुपम सिंह, रामू सिंह, डॉ खतीब हुसैन, अजय सिंह, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजेश कुमार हरीश कुमार सिंह, ग्राम कोटेदार प्रेमलाल ,राम सिमरन, जगदीश वर्मा, नियाज अहमद, मयंकर प्रताप सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहें।

No comments: