गोण्डा–बीते वर्ष को वादी रजत गुप्ता पुत्र संजय गुप्ता नि0 मोहल्ला मुट्ठीगंज थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा द्वारा थाना नवाबगंज में लिखित तहरीर दी गयी कि तिवारी मार्केट स्थित उसकी दुकान में अज्ञात चोरो द्वारा शटर का तालातोड़ कर चोरी की गयी है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना नवाबगंज में सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। विवेचना के दौरान प्रकाश में आये आरोपी अभियुक्त सुरजीत को आज दिनांक 03.03.2024 को थाना नवाबगंज पुलिस टीम द्वारा तुलसीपुर मांझा से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1700 रू0 व 01 अदद आधार कार्ड की छायाप्रति बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्त
01. सुरजीत पुत्र लाल बहादुर नि0 तुलसीपुर मांझा थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा।
पंजीकृत अभियोग
01. मु0अ0सं0-450/24, धारा 380,457,427,411 भादवि थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा।
बरामदगी
01. 01 अदद आधार कार्ड की छाया प्रति।
02. 1700 रूपये नगद।
गिरफ्तार कर्ता टीम
01. उ0नि0 त्रियुगी प्रसाद शर्मा।
05. का0 अतुल कुमार सिंह।
No comments:
Post a Comment