Mar 11, 2024

सुभासपा नेत्री नंदनी की हत्या का मामला, आई जी ने लिया संज्ञान

 



लखनऊ - सुभासपा नेत्री नंदनी राजभर हत्याकांड को लेकर आई जी आर के भारद्वाज ने कड़ी कार्यवाही की है, आई जी ने बड़ा एक्शन लेते हुए कोतवाल बिजेंद्र पटेल का बस्ती रेंज में कर दिया है। मामले में सीओ और पुलिस कर्मियों की भूमिका की जांच की जिम्मेदारी एडिशनल एसपी बस्ती को सौंपी है। भूमि विवाद की जांच हेतु एसआईटी टीम  गठित की गई है । बता दें कि बीते रविवार को संतकबीर नगर के खलीला बाद में सुभासपा की प्रदेश महासचिव नंदनी राजभर की दिन दहाड़े घर में चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई थी।


No comments: