गोण्डा - कैसरगंज लोकसभा सीट से टिकट वितरण में हो रही देरी प्रत्याशियों और उनके समर्थकों के धैर्य का मानो इम्तिहान ले रही है,यहां तो प्रत्याशियों से ज्यादा उनके समर्थकों में बैचैनी बढ़ी हुई है। बता दें कि यहां सपा और भाजपा में से किसी दल ने अपने अधिकृत उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है, जिससे दोनो दलों के दावेदारों और समर्थकों के दिलों की धड़कने बढ़ती जा रही हैं। भाजपा की बात की जाये तो पार्टी ने अपनी सातवीं सूची तक कैसरगंज को छुआ तक नहीं वहीं सपा भी धड़ाधड़ अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर रही है,लेकिन कैसरगंज में लगता है उसे भी कोई दमदार उम्मीदवार ढूढ़े नहीं मिल रहा है। कैसरगंज से भाजपा के दावेदारों में मौजूदा सांसद बृजभूषण शरण सिंह, तरबगंज विधायक प्रेम नारायण पाण्डेय, करनैलगंज विधायक अजय सिंह के साथ ही एक दो गुपचुप नामों की चर्चा है, तो वहीं सपा से स्व.पंडित सिंह के अनुज नरेन्द्र सिंह, पूर्व विधायक बैजनाथ दूबे और अभी हाल ही में बसपा छोड़कर सपा का दामन थामने वाले विनोद कुमार शुक्ल का नाम भी काफी चर्चा में है। फिलहाल लगता है कि सपा और भाजपा दोनों दल अपने - अपने प्रत्याशियों व समर्थकों के धैर्य का इम्तिहान ले रहे हैं। अब तक किसी पार्टी ने अपना पत्ता नहीं खोला है,जिसे लेकर समर्थकों के साथ ही आमजन मानस में तरह तरह की चर्चाओ को बल मिल रहा है। किसी चौराहे की चाय की दुकान हो या गांव की गली सभी जगहों पर टिकट कब और किसे मिलेगा यही चर्चा सुनने को मिल रही है। यहां टिकट वितरण में देरी अब प्रत्याशियों और उनके समर्थकों की धड़कनें लगातार बढ़ाती जा रही है। देखा जाए तो कैसरगंज सीट को लेकर प्रत्याशियों से उनके समर्थकों में बेचैनी देखने को मिल रही है।
Mar 28, 2024
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment