गोण्डा - दहेज की मांग न पूरी करने की कीमत एक पिता को लड़की की जान देकर चुकानी पड़ी, दहेज लोभी ससुराली जनों ने विवाहिता को मारकर फांसी के फंदे पर लटका दिया। मामले में पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया लेकिन पुलिस हत्यारोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर पाई। पूरा प्रकरण उमरी बेगमगंज थानाक्षेत्र अंतर्गत कपनी गांव से जुड़ा है, जिसमें परसपुर क्षेत्र के भौरीगंज निवासी भुलई पुत्र लाल मोहम्मद द्वारा दर्ज कराए गए मामले में लड़की के सुसराली जनों पर हत्या का गंभीर आरोप लगाते हुए कहा गया है कि विगत 3 वर्ष पूर्व उसने अपनी लड़की शबीना बनो (22) की शादी उमरी बेगमगंज क्षेत्र के कपनी गांव में की थी, जो अब एक बच्चे की मां है। पिता ने आरोप लगाते हुए कहा है कि शबीना बनो को बीते तीन चार महीने से सोने की जंजीर व पचास हजार रुपए नकद की मांग को लेकर प्रताड़ित किया जा रहा था, इसी बीच 8 मार्च 2024 को फोन द्वारा सूचना आई कि उनकी बेटी शबीना बनो को मार पीटकर फांसी के फंदे पर लटका दिया है । आरोप है कि उसके पहुंचने पर उसके साथ अभद्रता करते हुए जान से मार डालने की धमकी दी गई। फिलहाल पिता की तहरीर पर पुलिस ने मोनू पुत्र नज्जू,ननकई पत्नी नज्जू, आशमा पत्नी सोनू तथा ताज पुत्र पटवारी के लिखाफ दहेज हत्या सहित अन्य कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। लेकिन दहेज लोभियों की अभी तक गिरफ्तारी न होने से जहां एक ओर पीड़ित पिता न्याय के लिए दर - दर भटकने को मजबूर है वहीं हत्यारोपियों के हौसले बुलंद हैं। मामले में क्षेत्राधिकारी सौरभ वर्मा से जब आरोपियों की गिरफ्तारी के बारे में जानकारी चाही गई तो उन्होंने बताया कि अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है लेकिन सीघ्र गिरफ्तारी कर ली जायेगी ।
Mar 11, 2024
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment